जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सकीदाबाद गांव पास हुई घटना
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सकीदाबाद गांव के पास बाइक सवार दो सगे भाइयों ने पैदल घर जा रहे वृद्ध को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। वृद्ध का आरोप है कि गोली एक पुराने मुकदमे की पैरवी करने के चलते मारी गई है। गोली वृद्ध के जांघ में लगी है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जीयनपुर कोतवाली के सवरूपुर गांव निवासी 65 वर्षीय लौटन राम पुत्र स्व. बहाऊ रविवार की शाम गांव से दो सौ मीटर दूर स्थित सकीदाबाद गांव के पास किसी काम से गए थे। वहां से वह पैदल ही वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो सगे भाइयों ने उन्हें गोली मार दी और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वृद्ध लहूलुहान हालत में पड़ा था। परिजनों को सूचना दी गई तो वे भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। घटना के पीछे कारण पुरानी रंजिश व एक मुकदमे की पैरवी बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment