.

.
.

आज़मगढ़: साप्ताहिक बंदी के दिन समस्त दुकानों को सैनिटाइज कराएं- प्रमुख सचिव


नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को ऑनलाइन वार्ता में निर्देश दिया

आजमगढ़: कोविड-19 महामारी को लेकर शासन की सक्रियता बढ़ गई है। प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास /नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी इओ निर्देश दिए कि बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन समस्त दुकानों को सैनिटाइज कराएं। बारिश के कारण ओवर-फ्लो हुए नालो को साफ कराएं। जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए कार्य करें।
नोडल अधिकारी ने यह निर्देश शुक्रवार को एनआइसी में जूम एप के माध्यम से समीक्षा बैठक में दिए। कहाकि जहां जलजमाव है, वहां पर एंटी लार्वा, चूना का बराबर छिड़काव कराते रहें। वार्डों व मोहल्लों में प्रतिदिन रोस्टर बनाकर फागिग कराना सुनिश्चित करें। जिन-जिन ग्राम पंचायतों की सीमा संबंधित नगर पंचायतों से लगी हैं, उसमें भी कूड़ा उठान, साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ को निर्देश दिए कि संबंधित बीडीओ व डीपीआरओ के माध्यम से इस कार्य की जांच कराएं। सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि स्वयं भी आइसोलेट हुए संक्रमित व्यक्तियों से बात करें। यह प्रयास करें कि जिन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं, वहां पर दूसरा केस न बढ़े। यह भी ध्यान रखें कि जो कंटेनमेंट जोन वर्तमान में बने हैं, वह रिपीट न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बीडीओ स्वयं लीडरशिप लेकर कोविड-19 महामारी को दूर करें। डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ लालजी दूबे सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment