.

.
.

आज़मगढ़: मुहम्मदपुर: नेहरू युवा केन्द्र ने पोषण माह अभियान में मनाया 'बिटिया दिवस'


बेटियों में किया गया फल वितरण , समाज में उन्हें आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प

आज़मगढ़: खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सागर के दिशा निर्देश में 14 सितंबर से चलाए जा रहे पोषण माह अभियान के क्रम में रविवार को बिटिया दिवस पर मुहम्मदपुर में फल वितरण किया गया । इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र मुहम्मदपुर की एन वाई वी पूनम ने कहाकि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । बिटिया दिवस पर उन्होंने बेटियों को फल वितरण करते हुए कहा कि आज बिटिया बोझ नहीं बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है क्योंकि बेटियां समाज में किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है इसलिए बेटियों के महत्व को समझना होगा, बिटियो को शिक्षा में आगे बढ़ाना होगा भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा ,दहेज और दुष्कर्म से बचाने के लिए लोगो को जागरूक करना है। लेखाकार पंकज कुमार गुप्ता व एन वाई वी शुभांकर भास्कर ने कहा कि पोषण अभियान भारत सरकार द्वारा एक विशेष अभियान है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिला युवा समन्यवक हिमांशु सागर ने कहा कि यदि हम सभी अपने आहार में प्रोटीन युक्त भोजन लेंगे तो कुपोषण से बचा जा सकता है।सबसे अधिक प्रोटीन कि मात्रा हम दाल से और अंकुरित अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।प्रतिदिन यदि संभव हो सके तो हमें आहार में एक अंडे का सेवन अवश्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हमारा देश स्वस्थ और कुपोषण मुक्त है उनके इस सपने को हमारे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा जिले में पूरा किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment