थाने पर नही हुई सुनवाई तो एसपी से मिले परिजन, दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा
आजमगढ़ : जहानागंज क्षेत्र के परसूपुर गांव में मंगलवार की रात को मनबढ़ युवकों ने एक ब्लाक प्रमुख के भाई की बोलेरो से एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर भाग निकले। थाने पर सुनवाई न होने से अपहृत किशोरी की मां ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मूल निवासी एक व्यक्ति की ससुराल जहानागंज क्षेत्र में स्थित है। वह ससुराल में मिले नेवासा पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे भोजन के बाद स्वजन घर में सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान एक ब्लाक प्रमुख के भाई की बोलेरो पर सवार होकर पांच की संख्या दबंग उनके घर आए। दबंगों ने मिलकर घर में मौजूद उनकी 16 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया और उसी गाड़ी से उसे लेकर भाग निकले। दुस्साहसिक अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अपहृत किशोरी की मां व पिता रात को जहानागंज थाने पर पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की शिथिलता को लेकर दूसरे दिन बुधवार की सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पीड़ित मां व पिता पुलिस कार्यालय आए। उन्होंने एसपी से मिलकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जहानागंज पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने व किशोरी की बरामदगी के निर्देश दिए गए हैं। ब्लाक प्रमुख के भाई की बोलेरो थी या नहीं इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment