श्री शेर सिंह तोमर एक कोरोना योद्धा के रूप में बीमारी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं, हम शोकाकुल हैं- एसपी
सभी पुलिस परिवार,आमजन से निवेदन है की इस बीमारी से लड़ने में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे -एसपी
आजमगढ़ : जिले के फूलपुर के कोतवाल शेरसिंह तोमर का करोना संक्रमण से लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर वो इलाज के लखनऊ गए थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। नस में इंफेक्शन होने के कारण रविवार रात उनकी मौत हो गई। उनके निधन से पुलिस मकहमे और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कोरोना संक्रमण से फूलपुर कोतवाली बुरी तरह प्रभावित रही है। 20-25 दिन पहले कोतवाली में 11 लोग संक्रमित मिले थे। बताया जा रहा है कि प्रभारी शेर सिंह तोमर की भी दो बार एंटीजेन किट से जांच हुई थी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया था। वहां से सैंपल को सस्पेक्टेड बताते हुए फिर से सैंपल मांगा गया था। इस बीच उनकी तबयित खराब होने पर उन्हें फूलपुर के प्राइवेट ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था।
वहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं पर उनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा था। इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की रविवार रात तीन बजे नसों में इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई। उन्होंने लगभग आठ माह पूर्व कोतवाली फूलपुर का चार्ज सम्भाला था। इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर व्यवहार कुशल ऑफिसर थे। इसके पूर्व वो जिले के सरायमीर थाना प्रभारी भी राह चुके थे ।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि श्री शेर सिंह तोमर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर की कोरोना योद्धा के रूप में बीमारी से लड़ते हुए आज बीती रात वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनके इस असामयिक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार शोक व्यक्त करता है। सभी पुलिस परिवार एवं आमजन से निवेदन है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment