.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड में पिस्टल व तमंचों के साथ 03 गिरफ्तार



फूलपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा, चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद

आजमगढ। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अपराध रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की धरपकड अभियान के तहत फूलपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड में तीन बदमाशों को एक पिस्टल व 02 तमंचों के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से मिली मोटर साईकल भी चोरी की निकली है । मंगलवार की देर शाम को फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी अपने हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु भ्रमण करते हुए अम्बारी चौराहे पर पहुंचे जहाँ पर पहले से ही अम्बारी चौकी पर नियुक्त उप निरिक्षक प्रेमचन्द्र दुबे संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करते मिले । स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,उनि बृजेश मय हमराह के फूलपुर की तरफ से अम्बारी चैराहे पर आ गये। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति जो बरदह की तरफ से अम्बारी की तरफ आ रहे है, उनके पास अवैध हथियार मौजूद है और वो किसी बडे अपराध को अन्जाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस भेडिया पुल के पास पहुंच कर सडक के किनारे अलग -2 टीम में सडक के दोनो तरफ आड़ लेकर मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों का इन्तजार करने लगी । कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति दूर से ही आते हुये दिखाई दिये तो पुलिस बल के लोग सतर्क होकर उनके पास आने का इन्तजार करने लगे। जैसे ही मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति नजदीक आये तो पुलिस बल द्वारा रोके जाने का इशारा करने पर मोटरसाईकिल पर बैठे तीनों व्यक्ति एकाएक मोटरसाईकिल रोकने के स्थान पर पीछे मुडकर भागने की कोशिश किये कि सडक के किनारे बरसाती जल भराव के कारण फिसलकर गिर गये तथा अपनी मोटरसाईकिल की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर तीनों व्यक्तियों द्वारा अपने पास लिये असलहे से लक्ष्य फायर करने लगे। जिससे पुलिस टीम द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव करते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल रत्नेश सिंह ने बतया कि पकडे गये अभियुक्तों में प्रमोद यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी ग्राम पतहना बिछलापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर , शमशेर पुत्र फतेह मुहम्मद निवासी बक्सपुर थाना बरदह आजमगढ़ और वेद प्रकाश उर्फ वेदू उर्फ विशाल राजभर पुत्र राममिलन निवासी ग्राम दसमढ़ा थाना बरदह आजमगढ़ बताया। मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से एक पिस्टल,एक जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतुस 9 एमएम व एक तमंचा,एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा,4 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 12 बोर और एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ।
बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ दिन पहले उक्त मोटरसाईकिल थाना क्षेत्र फूलपुर के ग्राम कोठवा दुर्वाषा से चोरी हुई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment