जो कार्य बिना पैसे के श्रमदान व जन सहयोग से हो रहा है उस पर 28 लाख का टेंडर पास करना कहा से उचित है - भारत रक्षा दल
आजमगढ़: नगर क्षेत्र में शहर कोतवाली के सामने स्थित बंधे पर एक तरफ इंटरलॉकिंग पर सुंदरीकरण के नाम पर नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए अट्ठाइस लाख रुपए का टेंडर को निरस्त करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया । इस अवसर पर उपस्थित संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि नगर क्षेत्र में स्थित चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों व वहां निर्मित पार्क की साफ-सफाई करने के बाद संगठन द्वारा इस बंधे पर बड़ी मात्रा में उग आई झाड़ झंकार ,कूड़ा करकट और गंदगी को साफ करके उसको रंगाई पुताई की जा रही है, इसके बाद इस बंधे पर शो दार पौधे,लाइटिंग व के साथ सफाई आदि के लिए संदेश लिखवाने की योजना संगठन द्वारा बनाई गई है। इसी बीच हम लोगों को पता चला की नगर पालिका परिषद द्वारा इसी स्थान पर सुंदरीकरण के लिए 28 लाख का टेंडर पास कर के इस पर महापुरुषों के चित्र बनाने आदि की बात बताई जा रही है यह वही नगरपालिका है जो विभिन्न चौराहों पर पहले से लगी महापुरुषों की मूर्तियों की रंगाई पुताई तो दूर झाड़ू और सफाई तक नहीं करवा पाती, अब इस बंधे पर महापुरुषों के चित्र बनाकर केवल सरकारी धन धन की बंदरबांट करने की इन लोगों की यह यह योजना है, इस संबंध में आज हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि इस टेंडर को निरस्त कर ,इसके धन को नगर क्षेत्र में दूसरे स्थानों पर खर्च किया जाए ताकि नगर का सुंदरीकरण भी बढ़े और एक बड़े भ्रष्टाचार को होने से रोका जा सके, एक बात समझ में नहीं आ रही कि जिस कार्य को भारत रक्षा दल बिना पैसे के कार्यकर्ताओं के श्रमदान व जन सहयोग से करा रहा है उसके लिए इतने बड़े धन का टेंडर किया जाना दाल में काला होने की तरफ संकेत कर रहा है। ज्ञापन देने वालों प्रमुख रूप से दीपक जायसवाल, सुनील वर्मा,निशीथ रंजन,राजन अस्थाना, सोनू, जावेद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment