.

.
.

मिला मेहनत का फल, आज़मगढ़ पुलिस लखपति बनी,ये रही उपलब्धियां...


अपराधियों पर कार्यवाई में अव्वल रही जिले की पुलिस, शासन से मिला 01 लाख का पुरस्कार

गदगद हुए एसपी, गिनाई उपलब्धियां, कहा हमारी जांबाज फ़ोर्स लगातार मेहनत कर रही है

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आजमगढ़ पुलिस द्वारा असलहा तस्करों पर लगातार कार्यवाई करने एंव अपराधियो की धरपकड़ में अव्वल रहने पर 01 लाख के पुरस्कार की घोषणा किया है । गौरतलब है कि सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में लगभग विगत एक माह में जनपद पुलिस द्वारा अपराधी एवं अपराधियों विशेषकर असलहा तस्करों के विरुद्ध की गई उल्लेखनीय कार्यवाही के लिए जनपद पुलिस को एक लाख रुपए नगद पुरस्कर की घोषणा शासन ने किया है। रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी घोषणा किया । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आजमगढ़ में वह अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं जिसमे पूरे जनपद को अपराध मुक्त कराना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हमारे जांबाज पुलिस टीम व उनके आफिसर लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसी मेहनत का परिणाम है कि आज आजमगढ़ जनपद को सफलता मिल रही है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद में विगत एक माह में कुल 336 गंभीर अपराध करने वाला अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इस अवधि में अग्नेय शस्त्र बेचने व प्रयोग करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक रिवाल्वर, 29 पिस्टल, 01 बंदूक, 76 तमंचे बरामद किए गए। इन में से 07 अपराधी कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग के लोग अत्याधुनिक हथियार व कारतूस सप्लाई करने वाले भी शामिल हैं जिनके कब्जे से 11 पिस्टल व एके-47 के भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। इस अवधि में जनपद के विभिन्न थानों क्षेत्रों की पुलिस टीमों से बदमशों के साथ 17 पुलिस मुठभेड़ भी हुई जिसमें कुल 29 ईनामिया, टाप टेन बदमाश गिफ्तार किए गए, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुए। इस अवधि में 07 चार पहिया वाहन तथा 25 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।इस अवधि में अवैध शराब , मादक पदार्थ बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 2000 लीटर शराब तथा 12000 ग्राम से अधिक गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment