नवागत एसपी के इस आदेश से अन्य थानेदारों को मिला कड़ा संदेश, स्वतन्त्र कुमार सिंह बने जीयनपुर के कोतवाल
आजमगढ़ : जिले के नए पुलिस कप्तान ने जनपद में आते ही बढ़ते अपराध के मद्देनजर अपनी नई टीम मैदान में उतारने की कवायद शुरू कर दी है । इसीके साथ ही एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मातहतों को कड़ा संदेश देते हुए जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी गजानंद चौबे को लाइन हाजिर करते हुए तुरंत पुलिस लाइन में आमद करने का आदेश दिया । नवागत पुलिस अधीक्षक के इस आदेश से महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है । वहीं जीयनपुर कोतवाल के लाइन हाजिर होने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अन्य थानेदारों को एसपी का संदेश साफ है । सूत्रों के अनुसार न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी एक भूमि पर निर्माण करवाने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने एवम जनहित के कार्य में शिथिलता मिलने के कारण इनको लाइन हाजिर किया गया है । वहीं जीयनपुर थाने में ही तैनात इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह को प्रभारी कोतवाल बनाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment