एनडीआरएफ टीम के कमाण्डर निरीक्षक व सब इंस्पेक्टर ने घाघरा किनारे स्थित गांवों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया
आजमगढ़ 21 अगस्त-- मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान ने देश के संवेदनशील जिलों में मानसून से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर दी है। इसी क्रम मे एनडीआरएफ की टीम के कमाण्डर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के तहसील सगडी के अंतर्गत ग्राम बिशनपुर देवारा, हैदराबाद एवं परसिया देवार, टेकनपुर आदि जो घाघरा नदी के किनारे में बसे हैं और चारों ओर पानी से घिरे है, का निरीक्षण किया गया एवं दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इकत्रित की गई एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया, जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन द्वारा आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य किया गया, जिससे बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़ और कोरोना से बचाव के तरीके बताए, जिससे बाढ़ आपदा के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करते समय अमीन, सिंचाईं विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला। एनडीआरएफ की टीम द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति सावधानियो को अमल में लाने के तरीके बताए गए।
Blogger Comment
Facebook Comment