.

.
.

आजमगढ़ : कोरोना संक्रमित मिलने पर 17 स्थानो पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन

आजमगढ़ 20 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 19 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के  1-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम चेवता, तहसील सगड़ी, 2-मजरा अमिलहवा, राजस्व ग्राम देवई रसूलपुर, तहसील सगड़ी, 3-मजरा ब्राम्हण पुरा, राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी, तहसील सगड़ी, 4-चुनहवा बाजार, राजस्व ग्राम मुस्लिमपुर, तहसील सगड़ी, 5-रामाश्रय के घर से बालचन्द के घर तक, वार्ड नं-6, मुहल्ला टड़वा बद्दोपुर, नगर पंचायत जीयनपुर, 6-प्राथमिक विद्यालय विजयापार से महेन्द्र सिंह के घर तक, राजस्व ग्राम विजयापार, तहसील सगड़ी, 7-सोनकर बस्ती, राजस्व ग्राम उसरी तहसील सगड़ी, 8-राधाकृष्ण मन्दिर से धर्मेन्द्र सेठ की दुकान तक, वार्ड नं-3 राहुल नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 9-कल्पनाथ के मकान के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम देवरापट्टी, तहसील बूढ़नपुर, 10-हनुमान मन्दिर के आस पास का क्षेत्र, वार्ड नं-4, लोहिया नगर, नगर पंचायत अतरौलिया, 11-उत्तर पुरा स्थित श्री चन्द्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अमारी, तहसील बूढ़नपुर, 12-ठाकुर बस्ती, रामचन्द्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अमारी तहसील बूढ़नपुर, 13-प्रहलाद विश्वकर्मा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जलालपुर जगनन्दपट्टी, तहसील बूढ़नपुर, 14-राय बस्ती, राजस्व ग्राम सोढ़री, तहसील निजामाबाद, 15-एयरटेल टावर से मुश्फिक के मकान तक, राजस्व ग्राम शेरवां, तहसील निजामाबाद, 16-मो0 सिद्दि के मकान से वकील हुसेन के मकान तक, सिरादी का पुरा, वार्ड नं-3, नगर पंचायत सरायमीर, 17-पंकज श्रीवास्तव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रानीपुर रजमो, तहसील मेंहनगर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment