नही मिला सोशल डिस्टेन्स का पालन, नही की थी प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यवस्था
शहर के आराजीबाग स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ और हर्रा की चुंगी स्थित एक चिकित्सक के अस्पताल पर हुई कार्यवाही
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए गाइड लाइन जारी गई है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को शहर में आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर दो निजी अस्पताल सील कर दिए गए। अब इनको नोटिस जारी कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित निजी अस्पतालों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया गया है। उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार सिंह (आईएएस) ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए शासन की जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराने के लिए आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान शहर के ब्रह्मस्थान आराजी बाग और हर्रा की चुंगी स्थित एक अस्पताल पर कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन होता नहीं पाया गया। बताया कि दोनाें अस्पतालों पर भीड़ थी, लेकिन शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीें की गई थी। यहां तक कि चिकित्सक के स्टॉफ भी मास्क नहीं लगाए थे। इंफ्रा थर्मामीटर व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं थी। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद एमओआइसी को रिपोर्ट देने पर ही अस्पताल खोलने की अनुमति दी जाएगी। कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी इलामारन जी. व शहर कोतवाली पुलिस भी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment