एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने जिले के पुलिस अधिकारियों संग अपराध एवम कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की
आजमगढ़ : बुधवार को एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने डीआईजी आजमगढ़ व एसपी आजमगढ़ के साथ जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था को समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण के साथ समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त मीडिया से वार्ता में ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि वाराणसी ज़ोन में पशु तस्करी के खिलाफ़ 662 लोगों के खिलाफ़ गैंगेस्टर में कार्रवाई हुई है। 243 पर गुंडा एक्ट व 4 पर रासुका की कार्रवाई हुई है। गोकशी मामले में 259 नई हिस्ट्री शीट खोली गयी है। 60 गैंग रजिस्टर कराये गए हैं। गैंगेस्टर एक्ट में 14ए की धारा में साढ़े तीन करोड़ की संपति जब्त की गयी है। वहीं अवैध शराब में 112 पर गैंगेस्टर एक्ट, 37 पर गुण्डा एक्ट में कार्रवाई हुई है। 20 गैंग रजिस्टर हुए। ओवरआल 1449 पर गैंगेस्टर लगा है, 847 की हिस्ट्री शीट खोली गयी है, 135 गैंग रजिस्टर किये गए हैं। 309 इनामी पकड़े गए हैं, 4 एनकाउंटर में मारे गए हैं। 15 पर रासुका लगी है। 58 करोड़ 54 लाख की प्रॉपर्टी सीज़ हुई है। आज़मगढ़ के माफ़िया कुंटू सिंह की 9 करोड़ की प्रॉपर्टी सील हुई है। समीक्षा बैठक में अवैध शराब के खिलाफ़ अभियान चलाने को कहा गया है। गोकशी में आजमगढ़ में 347 के खिलाफ़ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है। एडीजी ने यह भी बताया कि पिछले दिनों जनपद में तीन बड़ी घटनाएं देवगांव, तरवां व निजामाबाद में हुईं। इसमें समीक्षा में बीट पुलिसिंग की कमी दिखी है। सभी को इसके प्रति चेताया गया है। इससे पूर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित सम्मेलन कक्ष के सामने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा गार्द की सलामी ली गयी व एडीजी की अध्यक्षता में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु आबकारी अधिनियम, गोवंश तस्करी, गैंगेस्टर अधिनियम, गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति का जब्तीकरण, गैंगस्टर के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हत्या/लूट/डकैती के अपराध की गई कार्यवाही की समीक्षा, वर्ष 2019 तक लंबित विवेचनाधीन अपराधों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा, लंबित विवेचना के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गयी व संबंधित अधिकारी को आवश्वयक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिस लाईन के प्रतिसार अधिकारी/कर्मचारी गण की उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment