.

.
.

आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल का आवासीय परिसर भी कंटेन्मेंट ज़ोन बना

18 अगस्त की रिपोर्ट के बाद 28 और कंटेन्मेंट जोन बने 

आजमगढ़ 19 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 18 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-वार्ड नम्बर 6 आजाद नगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 2-राजस्व ग्राम पवई लाडपुर, आंशिक क्षेत्र (अर्जुन स्मारक गली) तहसील निजामाबाद, 3-राजस्व ग्राम विशुनपुर कोलापट्टी का आंशिक क्षेत्र (यादव बस्ती) तहसील निजामाबाद, 4.राजस्व ग्राम नदौली का आंशिक क्षेत्र (ठाकुर बस्ती) तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम फरिहाँ का आंशिक क्षेत्र (मुहल्ला पाँच आना) तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर बाजार का आंशिक क्षेत्र (पोस्ट आफिस के बगल में लवकुश चैरसिया का मकान) तहसील निजामाबाद, 7-राजस्व ग्राम ख्वाजापुर का आंशिक क्षेत्र (विश्वकर्मा बस्ती) तहसील निजामाबाद, 8-राजस्व ग्राम खरचलपुर का आंशिक क्षेत्र (यादव बस्ती) तहसील निजामाबाद, 9-राजस्व ग्राम बड़सरा आयमा का आंशिक क्षेत्र (यादव बस्ती) तहसील निजामाबाद, 10-राजस्व ग्राम करियावर का आंशिक क्षेत्र (यादव बस्ती) तहसील निजामाबाद, 11-राजस्व ग्राम तबहरपुर का आंशिक क्षेत्र (तहबरपुर से भंवरनाथ मुख्य मार्ग) तहसील निजामाबाद, 12-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर का आंशिक क्षेत्र (सुशील गुप्ता का मकान), तहसील निजामाबाद, 13-राजस्व ग्राम मिरिया रेहड़हा के पुरवा मिरिया आंशिक क्षेत्र, तहसील सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम शहाबुद्दीनपुर पोखरे के बगल, बसही, तहसील सगड़ी, 15-राजस्व ग्राम जमीन हरखोरी के पुरवा टीकरपाती, तहसील सगड़ी, 16-धीरेन्द्र बहादुर के मकान के आसपास का क्षेत्र रूपाली कालोनी ग्राम हरैया, तहसील सदर, 17-मनीष के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम शेखपुरा, तहसील सदर, 18-राजनाथ तिवारी के मकान के आसपास का क्षेत्र मिशन रोड मु0 नरौली, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 19-ब्लाक नं0-01 कक्ष सं0-1, आवासीय परिसर जिला महिला अस्पताल बड़ादेव, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 20-विश्वनाथ के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम काशीपुर, तहसील सदर, 21-नरेन्द्र के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 22-ताराचन्द सोनकर के घर के आसपास का क्षेत्र मु0 नरौली, नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, 23-रामलखन के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम ताड़ी, तहसील सदर, 24-गौरव कुमार के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम कस्बा रानी की सराय, तहसील सदर, 25-वीरेन्द्र यादव के घर के आसपास का क्षेत्र मु0 कटरा मुबारकपुर, नगर पालिका परिषद् मुबारकपुर, 26-अशोक शर्मा के घर के आसपास का क्षेत्र ज्ञानोदय कालोनी ग्राम बलरापुर, तहसील सदर, 27-अरविन्द सिंह के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम हीरापट्टी, तहसील सदर, 28-सतीश राम के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम मुण्डा, तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment