छात्र नेताओं ने UGC की गाइडलाइंन का विरोध करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़ : गुरुवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज, डी०ए०वी० कॉलेज, श्री दुर्गा जी पी०जी० कॉलेज, श्री गांधी पी०जी० कॉलेज के छात्र नेताओं एवं छात्रों ने यू०जी०, पी०जी० के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विश्विद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइंन का विरोध किया और राज्यपाल के माध्यम से सरकार से ये आग्रह किया कि जिस तरह से कोरोना जैसी महामारी को बढ़ते हुए देखकर UGC गाइडलाइंन के तहत प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है उसी तरह से अंतिम वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए यही छात्रहित में सही निर्णय होगा। इसी मांग को लेकर जिले के समस्त महाविद्यालयो के छात्रसंघ नेता एवं छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर अमर बहादुर यादव (छात्रसंघ अध्यक्ष), शारिक खान आज़मी (छात्रसंघ नेता), तरुण यादव (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), शिवम राय (छात्रसंघ अध्यक्ष), अभय यादव (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) ,अश्विनी मिश्रा, चन्द्रजीत यादव, अजय गोंड, सेराज अहमद, अबु हातिम, मो० कामरान, दीपक पाठक, विशाल यादव, फैजुर रहमान अंसारी, जितेंद्र यादव,आनंद यादव, योगेश पाल, विक्रांत मिश्रा,विकास यादव, अजय कुमार, राकेश पांडेय, शम्स आलम खान, अभिषेक गुप्ता, बाबर जमा,प्राण प्रताप, गोलू यादव,सूरज यादव, रुद्र प्रताप, आशीष यादव, आदि छात्र नेता उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment