सचिव पीडब्लूडी ने ड्यूटी में लगे नोडल अधिकारियों से टेलीफोन से बातचीत की तो अनुपस्थित पाए गए
आजमगढ़: सचिव लोक निर्माण विभाग व नोडल अधिकारी रंजन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के लिए 10, 11 एवं 12 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान पर चर्चा की गई। उन्होंने विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के लिए ड्यूटी में लगाए गए नोडल अधिकारियों से टेलीफोन से बातचीत की। ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को निर्देश दिए कि नोडल अधिकारियों की मॉनीटरिग करते हुए उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत सरायमीर के ईओ से जानकारी ली। इओ ने बताया कि कुल 13 वार्डों में 279 हैंडपंप एवं एक ओवरहेड टैंक हैं। चार अनुसूचित जाति बस्ती है। कहाकि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हैंडपंपों के लिए प्लेटफार्म नहीं बने हैं, उनका चिह्नाकन कर लें। एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी निकायों में सफाई अभियान के जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम संचालित कराएं। डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम नरेंद्र सिंह व गुरु प्रसाद गुप्ता, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, सीएमओ डा. एके मिश्रा, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीएसटीओ आरडी राम थे।
Blogger Comment
Facebook Comment