ग्रामीणों के अनुसार मरम्मत के दौरान आपूर्ति चालू हो गई जिससे झुलसकर लाइनमैन जमीन पर आ गिरे, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के गौरडीह खालसा गांव में रविवार की शाम बिजली ठीक करने के दौरान संविदा लाइनमैन करेंट से लगने से झुलसकर पोल से नीचे आ गिरा। उसे पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उन्हें लेकर घर आ गए। सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई, जिससे पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी कालिका प्रसाद यादव (51)पांच वर्ष से चंडेश्वर विद्युत सब स्टेशन पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे। वे रविवार की शाम चंडेश्वर फीडर से जुड़े गौरडीह खालसा गांव में बिजली ठीक के लिए गए थे। फोन से विद्युत सब स्टेशन चंडेश्वर से शटडाउन लेने के बाद पोल पर चढ़कर जम्पर खोल रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार उसी दौरान अचानक आपूर्ति चालू हो गई जिससे झुलसकर लाइनमैन जमीन पर आ गिरे। उनके साथ मौजूद बिजली कर्मी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे । कालिका यादव के दो पुत्र व एक पुत्री है।
Blogger Comment
Facebook Comment