एलवल/मातवरगंज वार्ड वासियों को डीएम ने दिया जांच कर कार्यवाही का आश्वासन
आजमगढ। नगर पालिका परिषद के अन्तगर्त एलवल वार्ड के लोगो का सब्र का बांध टूट गया। मुहल्ले वासियों को पानी,इंटर लाकिंग,साफ सफाई आदि समस्याओं को लेकर कई बार वार्डो के सभासद व चेयरमैन प्रतिनिधि से गुहार लगाई लेकिन पिछले पांच महिनों से मिला तो केवल आश्वासन। आखिर थक हार कर शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं ने डीएम के दरबार में पहुंच कर अपनी वार्डो की समस्याओं को गम्भीरता से रखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुहल्ले के लोगो को आश्वासन दिया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। डीएम के आश्वासन पर ये लोग संतोष प्रकट किये । बतादें कि एलवल/मातबरगंज वार्ड में करीब पांच माह पूर्व मिनी ट्यूबवेल मोटर जल गया था। लोगों ने इस मामले को लेकर सभासद और चेयरमैन प्रतिनिधि से कहा तो उन्होने कहा कि जल्द से जल्द ठीक हो जायेगा। आरोप है की आज पांच माह बीत गये लेकिन कुछ नहीं किया गया । साथ ही वार्ड की इंटर लाकिंग क्षतिग्रस्त,वार्ड की नालियां जाम,सेनेटाइजर का छिडकाव आदि समस्याओं का यहाँ समाधान नहीं किया गया । जिसपर मुहल्ले के लोगो ने डीएम से गुहार लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया। साथ ही यह भी बताया की वार्ड में लाखों की कीमत का लगा मोटर आखिर क्यो नही दुरुस्त कराया जा रहा है ,लोगों ने घोटाले की आंशका भी जताया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में हिमांशु मद्वेशिया,स्वदेश कुमार गुप्ता,दीपक चौरसिया ,सुरेश प्रजापति,विनय खरवार,बबलू चैरसिया,प्रशांत सिंह,विवेक प्रजापति,अर्जुन यादव,आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment