मुठभेड़ के बाद निजामाबाद थाना पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद
रानी की सराय व निजामाबाद थाने में इस पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित 14 मामले दर्ज हैं -प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी
आजमगढ़ : प्रदेश भर में जारी ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले की पुलिस ने भी अभियान छेड़ रखा है इसी क्रम में एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर हर थाने में वांछित टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी को निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ागांव नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। निजामाबाद पुलिस मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर थी। फरिहां चौकी के पास निजामाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागांव नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बड़ागांव नहर पुलिया पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम खुद का बचाव करते हुए उसको घेर कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ करिया नट पुत्र कन्हैया नट निवासी डोडोपुर थाना निजामाबाद बताया। एसपी ने बताया की सुरेंद्र दुर्दांत किस्म का अपराधी है। 2005 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। रानी की सराय व निजामाबाद थाने में उसके खिलाफ चोरी, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित 14 मामले दर्ज है। वह 25 हजार का इनामी है और निजामाबाद थाने का 24 ए हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment