मेंहनगर के गद्दीपुर गांव की घटना,पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव लिया कब्जे में, पिता हिरासत में
आजमगढ़ : जिले के गद्दीपुर गांव के प्रधान और उसके मनबढ़ बेटे में बृहस्पतिवार रात किसी बात को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बताया जा रहा है की पिता की लाठी से पुत्र को गंभीर चोट लग गई और उसकी कुछ देर बाद घर पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजन शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता हवलदार यादव गांव के प्रधान हैं। उसका तीसरे नंबर का पुत्र विशाल उर्फ नाटे (20) मनबढ़ किस्म का था। इसके चलते लोग उसकी शिकायतें लेकर प्रधान पिता के पास आते थे। बृहस्पतिवार को भी किसी ने उसकी शिकायत की थी। वहीँ लोगों में दबी जुबान यह भी चर्चा रही की दबंग पुत्र अपने पिता के खिलाफ ही प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा था। रात साढ़े नौ बजे इसे लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते ही दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर हमला बोल दिया। इस दौरान विशाल को गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रात भर शव घर में पड़ा रहा और शुक्रवार सुबह परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए मंगई नदी के तट पर पहुंच गए। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी पंकज पांडेय मेंहनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर पिता हवलदार को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। देर शाम तक तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment