गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे का पिता से हुआ था विवाद, मारपीट में घायल बेटे की हुई मौत
आजमगढ़ : मेहनगर क्षेत्र के गद्दीपुर गांव के प्रधान को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता से विवाद कर लिया था। पिता ने पुत्र को लाठी -डंडा से मारपीट दिया था। मारपीट में घायल बेटे की गुरुवार की रात में ही मौत हो गई थी। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव निवासी हवलदार यादव पुत्र स्व. कतवारू यादव गांव के प्रधान है। उनका 20 वर्षीय पुत्र विशाल यादव उर्फ नाटे यादव नशे का आदी था। गुरुवार की रात में वह शराब के नशे में घर पहुंचा। पिता से विवाद के दौरान गाली गलौज करने लगा। पिता -पुत्र में लाठी -डंडे से मारपीट हो गई थी। पिता ने लाठी -डंडा से मारपीट कर बेटे को घायल कर दिया। रात में ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मंगई नदी के किनारे पहुंचे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दाह संस्कार को रोक कर शव को कब्जे में ले लिया था। मृतक के चाचा केदारनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान हवलदार यादव के विरूद्ध अनिच्छित हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मेंहनगर थाना प्रभारी दुजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अनिच्छित हत्या के आरोपी पिता हवलदार यादव को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध पहले से ही गैंगेस्टर, जानलेवा हमला सहित पांच मामले दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment