सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ी दो लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब
आजमगढ़ : सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात को एक टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद की गयी शराब की कीमत दो लाख से अधिक का होना बताया है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर एक टाटा मैजिक से अवैध शराब लेकर शाहगंज से बिहार की ओर जा रहे हैं। सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक लालगंज इंद्रजीत कुमार, आबकारी निरीक्षक निजामाबाद रमेश यादव अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार की रात को सरायमीर पुलिस बूथ के पास घेराबंदी कर खड़े थे। शाहगंज की ओर से मैजिक को आते देख पुलिस ने घेर कर उसे रोक लिया। पुलिस ने मैजिक पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी में 40 पेटी में रखी 1800 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुई। शराब की शीशी पर विडीज ब्रांड का रैपर लगा हुआ था। शराब तस्करों में राजकुमार तिवारी ग्राम बभनगावां देहात जिला सुल्तानपुर व भगवान दास यादव ग्राम सुखचैन का पूर्वा कूरेभार जिला सुल्तानपुर के निवासी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment