गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच हुई घटना , पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच मंगलवार की रात बोलेरो सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट कर भाग निकले। वाराणसी के लहरतारा निवासी ट्रांसपोर्टर प्रदीप श्रीवास्तव अपने पिकअप पर राजेश मसाला लादकर मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे वाराणसी से आजमगढ़ जा रहे थे। पिकअप को वाराणसी क्षेत्र के चोलापुर निवासी मोहम्मद सलीम चला रहे थे। वे मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच पहुंचे थे। उसी दौरान बोलेरो सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक लिया। तत्पश्चात बदमाशों ने तमंचा से भयभीत कर ट्रांसपोर्टर व चालक को पिकअप से नीचे उतार दिये। दो बदमाश पिकअप व उस पर लदे 93 बोरी राजेश मसाला लूट कर भाग गए। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने इस घटना की सूचना रात में ही गंभीरपुर थाने की पुलिस को दी। दो थाने की पुलिस सीमा विवाद को लेकर ही आपस में उलझी हुई थी। एसपी के निर्देश पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने प्रदीप श्रीवास्तव की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment