महामारी में अधिकारी एवं कर्मचारी सभी योद्धा है, यदि वे संक्रमित होंगे तो लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी- डीएम
आजमगढ़ 13 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जनपद में कोविड-19 के बढ़ते केस के दृष्टिगत जनपद में कंटेनमेंट जोन मे और सख्ती करने एवं जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जूम एप के माध्यम से कैंप कार्यालय पर प्रथम शिफ्ट में समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एवं द्वितीय शिफ्ट में पुलिस के समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को भी कोविड-19 से बचाव हेतु प्रशिक्षित करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं सभी पुलिस अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारी को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के लड़ाई में अधिकारी एवं कर्मचारी सभी योद्धा है , यदि वे संक्रमित होंगे तो लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी। इसलिए सभी कर्मचारी को अपना व्यक्तिगत बचाव करने की भी जरूरत है। इसलिए सभी अधिकारी कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में आने जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करें और अपने कार्यालय को भी सैनिटाइज कराते रहें एवं बाहर के वस्तुओं का सेवन न करें और हेल्दी फूड खाएं, अपने घर जाने पर जूता चप्पल को अपने घर के अंदर न ले जाएं।
Blogger Comment
Facebook Comment