ऑवक गांव में रेल के डिब्बे की तरह बनाया गया शौचालय बना है आकर्षण का केंद्र
आजमगढ़ : शौचालय का ऐसा मॉडल दिया कि पूरे जिले में नजीर बन गया। क्षेत्र के ऑवक गांव में ग्राम पंचायत से बना शौचालय का मॉडल ग्राम प्रधान ने रेलवे के डिब्बे के तर्ज पर बनवा डाला है। जो बाहर से देखने में एक बारगी नहीं मालूम चलता है कि यह ट्रेन की बोगी है या शौचालय है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जनपद का ग्राम पंचायत आंवक यूं तो अवंतिकापुरी के नाम से विख्यात है। यहां के विद्यालय को सजाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालय को भी संवारने का जिम्मा उठाया गया है। ग्राम पंचायत निधि से गांव में शौचालय का निर्माण किया गया। शौचालय निर्माण को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खां ने जनपद में एक अलग रंग में ढालने की ठानी । पूर्ण रूप से व्यवस्थित इस शौचालय को ट्रेन के नीले रंग के डिब्बे का रंग दे दिया। यहां से गुजरने वाले इस शौचालय रूपी ट्रेन को एक बार रुक कर जरूर निहार रहे हैं। भव्य शौचालय की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं। क्षेत्र समेत आस-पास के इलाकों में इस ट्रेन डिब्बा शौचालय का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जाहिद खां ने कहाकि शौचालय अंदर से पूरी टाइल युक्त है। साथ ही इसे अलग लुक देने के लिए ऐसा कलर किया गया है। जिसे देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करें और हमारी स्वच्छता मुहिम को गति मिल सके। शौचालय की पेंटिग व डिजाइन की खूबसूरती देखते ही बनती है। रेल के डिब्बे की तरह खिड़कियां व मुख्य गेट पर चढ़ने के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है। एक तरफ महिला, एक तरफ पुरुष लिखा हुआ है। बाई तरफ कार्यदायी संस्था का नाम व दाहिने तरफ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एक्सप्रेस दर्शाया गया है। दरवाजा खुलते ही दोनों तरफ अलग-अलग महिला व पुरुष के लिए दो-दो शौचालय सामने तथा बगल में और अलग-अलग यूरिनल बनाए गए हैं। ग्राम प्रधान श्रीमती नजरुन्निशा ने बताया कि 31 जुलाई को खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर संतोष नारायण गुप्ता इसका शुभारंभ करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment