386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए, वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज, मरने वालों का आंकड़ा 11 है
जिले में 10 और स्थानों पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन
आजमगढ़ : शहर समेत जिले भर में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है । सीएमओ ने बताया कि पूर्व में प्रेषित सैम्पल्स की रिपोर्ट में शुक्रवार को जनपद में 14 और लोग पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने बताया कि अब कुल 535 कोरोना मरीज मिल चुके हैं । वहीं 386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए हैं । मरने वालों का आंकड़ा 11 पंहुच गया है । अभी वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज हैं । जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमण बढ़ने पर शुक्रवार को 10 और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिए गए।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मोहल्ला नूरपुर बुतात, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 2-राजस्व ग्राम जोरईनामी, तहसील सदर, 3-राजस्व ग्राम पठखौली, तहसील सदर, 4-राजस्व ग्राम बेलईसा, तहसील सदर, 5-मारवाड़ी धर्मशाला के बगल में, मोहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुख्य चैक से दक्षिण मदर कानवेण्ट स्कूल तक, राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, तहसील बूढ़नपुर, 7-मजरा अमानपुर, राजस्व ग्राम उबारपुर लखमीपुर, तहसील लालगंज, 8-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम दोस्तपुर, तहसील निजामाबाद, 9-राजस्व ग्राम धोरठ, तहसील सदर तथा 10-मजरा राय बस्ती, राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर खास, तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment