डीएम राजेश कुमार ने सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया, साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए
आज़मगढ 25 जुलाई -- जनपद में शनिवार व रविवार को लाॅकडाउनन लागु है एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए गये है। कोविड-19 महामारी के बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया गया। सिविल लाईन के निरीक्षण में पाया गया कि सड़कों के किनारे स्थित नालियों का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को नालियों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए एवं ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि नालियों की साफ-सफाई कराये जिससे नालियों में पानी न रूके। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कुॅवर सिंह उद्यान का निरीक्षण किया गया। कुुॅवर सिंह उद्यान में बड़ी-बड़ी घासों एवं झाड़ियों की साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। एवं पार्क को सुव्यवस्थित कराते हुए साफ-सफाई कराने एवं पार्क में लाइटिंग व डस्टबीन की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे आमजनता पार्क में सुबह आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रावेन्द्र सिंह, ईओ नगरपालिका आजमगढ़ शुभनाथ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment