.

.
.

विश्विद्यालय की भूमि खरीद के लिए शासन ने नामित किया नोडल अधिकारी

शासन ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी वाराणसी को नोडल अधिकारी नामित किया, आवश्यक भूमि खरीद के लिए शासन से 19.13 करोड़ रुपये जारी हो चुका है

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण तहसील सदर के मोहब्बतपुर गांव में होना है। भूमि खरीद की स्वीकृति मिलने और धनराशि जारी होने के बाद शासन की ओर से क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी वाराणसी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार या गुरुवार को वे आएंगे और भूमि की खरीद शुरू हो जाएगी। भूमि खरीद के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। रास्ते और परिसर के लिए आवश्यक भूमि की खरीद के लिए शासन से 19.13 करोड़ रुपये जारी हो चुका है। लगभग 38 एकड़ (14.801 हेक्टेयर) ग्राम सभा की भूमि राज्य विश्वविद्यालय के नाम की जा चुकी है। शेष आवश्यक भूमि के लिए 6.49546 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जानी है। इसमें महलिया और दौलतपुर में रास्ते के लिए 1.7246 हेक्टेयर और मोहब्बतपुर में विश्वविद्यालय परिसर के लिए 4.7330 हेक्टेयरे की भूमि खरीदी जाएगी। तहसील प्रशासन की ओर से लगभग 200 किसानों से सहमति ली जा चुकी है। रास्ते के लिए 7.50 करोड़ और परिसर के लिए खरीदी जीने वाली भूमि के लिए 11.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment