रविवार, बुधवार और शुक्रवार को खुले दुकान, नाई समाज के लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजने की घोषणा की गई थी पर कुछ हुआ नहीं - अवधेश शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय नाई महासभा
आजमगढ़। राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर डीएम से मिला और सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को दुकान खोले जाने और नाई समाज के खातों एक-एक हजार रुपया भेज जाने की मांग की। इससे पहले महासभा के कार्यकर्ता कुंवर सिंह उद्यान से जुलूस निकाल कर भ्रमण किया। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को बताया कि 72 वर्षों से नाई की दुकान रविवार को बंद नहीं हुई लेकिन जिला प्रशासन पुलिसिया रुआब और डंडे चलाकर सैलून को बंद करा रहा है। पवई में नाई समाज के लोगों पर डंडे चलाए गए। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि चार मई 2020 को शासन ने नाई समाज के लोगों के खाते में 1000-1000 हजार रुपये भेजने की घोषणा की गई थी। सभी तहसीलों के 3300 लोगों ने फार्म भरा था लेकिन आज तक किसी के भी खाते में पैसा नहीं भेजा गया। उन्होंने डीएम से दुकान खोलने के पुराने नियम यानी रविवार, बुधवार, शुक्रवार को खोले जाने और खातों में एक-एक हजार रुपया भेजे जाने की मांग किया है। इस मौके पर छोटू शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, जगरनाथ शर्मा, तारिक सलमानी,हौसिला शर्मा, ओंकार नाथ शर्मा, रमेश शर्मा, रिंकू शर्मा, श्रवण शर्मा, लालू शर्मा, भोला शर्मा, संतोष शर्मा, गुलाब शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment