.

.
.

आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन ने मंडलायुक्त को नागरिक सम्मान से अंलकृत किया

आमजन को लाभ पहुंचाना किसी भी पद की प्राथमिकता है -कनक त्रिपाठी,मंडलायुक्त  

मंडलायुक्त ने भ्रष्ट तंत्र पर निर्णायक प्रहार कर प्रयास की मूल भावना को संबल प्रदान किया है -रणजीत सिंह, अध्यक्ष प्रयास  

आजमगढ़: आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सदैव कटिबद्ध मंडलायुक्त श्रीमती कनक त्रिपाठी को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा मंगलवार को नागरिक सम्मान से अंलकृत किया गया। प्रयास द्वारा नागरिक सम्मान के क्रम में प्रतीक चिन्ह और अभिनन्दन पत्र प्रदान कर खुदको गौरवान्वित महसूस किया।
सम्मान से अभिभूत वरिष्ठ आईएएस श्रीमती कनक त्रिपाठी ने कहा कि निश्चित रूप से आमजन को लाभ पहुंचाना किसी भी पद की प्राथमिकता है, साथ ही जनकांक्षाओं को लाभ पहुंचाना ही शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है, इन्हीं उद्देश्यों को साकार करने के लिए भ्रष्टाचार के विरूद्ध मेरा जीवन कटिबद्ध रहा। आजमगढ़ में जिस तरह प्रयास सामाजिक संगठन अपने स्वच्छ और स्वस्थ्य नीतियों के बदौलत नेक कार्य कर रहा है। जनता हेतु जनता द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था को पारदर्शिता के साथ उतारते हुए लाभांवित करना बेहद दुरूह है लेकिन प्रयास अनाज बैंक, नेकी बैंक, प्रयास रसोई आदि कार्य इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है, जो सराहनीय हैं। वर्तमान मेंं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिस तरह मास्क आदि का वितरण हुआ वह सराहनीय है, और श्रीमती त्रिपाठी ने संगठन द्वारा सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए नीलम सिंह और संवेदना श्रीवास्तव ने कहा कि बतौर मंडलायुक्त आईएएस श्रीमती कनक त्रिपाठी ने मंडल के तीनों जिलों में ख्याति अर्जित किया है यह उनकी निष्पक्षता, प्रशासनिक, अनुशासनिक दृष्टिकोण को बयां करता है। किसी भी शिकायतों की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही से गलत लोगों में भय स्थापित रहा है यहीं मंशा से प्रभावित होकर संगठन इनका सम्मान कर खुद गौरवांवित महसूस कर रहा है।
प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने भ्रष्ट तंत्र पर निर्णायक प्रहार कर प्रयास की मूल भावना को संबल प्रदान किया है, जिसके लिए हम तेजतर्रार आईएएस के शुक्रगुजार है।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इंजी सुनील यादव, रीमा पांडेय, उत्सर्ष त्रिपाठी, राणा बलवीर सिंह, इंजी सुनील यादव, डा वीरेन्द्र पाठक, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, शम्भू दयाल सोनकर, शमसाद अहमद,रामकेश यादव, अंगद साहनी, महेन्द्र, अतुल श्रीवास्तव, राजीव विश्वकर्मा, जर्नादन आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment