.

.
.

आजमगढ़ : एक माह पूर्व हुई दो लाख की लूट का पर्दाफाश,दो लुटेरे गिरफ्तार,04 की तलाश

लूट के 25 हजार रुपये, मोबाइल फोन व पिस्टल बरामद हुए, एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया 

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चकमुजनी गांव के पास हुई थी लूट, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को मिली मदद  

आजमगढ़ : पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व हुई दो लाख रुपये की हुई लूट का पर्दाफाश कर लिया है। दो लुटेरे भी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों के पास से लूट के 25 हजार रुपये, मोबाइल फोन व पिस्टल बरामद हुए हैं। चार अन्य फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चकमुजनी गांव निवासी अच्छेलाल अपने भाई व मां के साथ 28 मई को एसबीआई लालगंज की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर टेंपो से घर जा रहे थे। वे गांव के पास से टेंपो से उतरे ही थे बाइक सवार तीन बदमाश अच्छे लाल से झोले में रखा दो लाख रुपये छीनकर फायर निकले थे। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह देवगांव कोतवाल विमलेश मौर्य, सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने भोर में छापा मारकर घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में संजय यादव ग्राम मुर्तजापुर थाना केराकत जिला जौनपुर व इसी जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के देवाकलपुर गांव निवासी महेश यादव शामिल हैं। फरार बदमाशों में राजेश यादव ग्राम अमरा अराजी देवली थाना गौराबादशाहपुर, सुभाष यादव ग्राम बंबावनपुर थाना केराकत, आफताब अहमद उर्फ राहुल कस्बा देवगांव, राजेंद्र प्रसाद यादव ग्राम करिया गोपालपुर थाना देवगांव के निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment