दूध , दवा और सब्जी की दुकानों को छोड़ कर पटरी की दिशा के अनुसार तीन दिन ही खुलेंगी दुकाने
रविवार को बाजार होंगे सैनिटाइज, दुकानें प्रातः 10ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक ही खुली रहेंगी
आजमगढ़ 23 जून-- कोरोना मामलों में आई अचानक उछाल को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है । डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनपद के व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज कोविड-19 से सक्रंमित 18 मरीज पाये गये हैं, इस संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे जनपद में दुकानों को खोलने और बन्द करने के समय एवं क्रम में परिवर्तन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब कल दिनांक 24 जून 2020 से सम्पूर्ण जनपद में सोमवार, बुधवार और शक्रवार को सड़क के पूरब और उत्तर पटरी की दुकानें खुलेंगी तथा मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को पश्चिम व दक्षिण पटरी की दुकानें खुलेंगी। यह आदेश सम्पूर्ण जनपद में सभी दुकानों के लिए होगा (केवल सब्जी, दूध और दवा की दुकानो को छोड़कर)। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को जनपद की सम्पूर्ण दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी, केवल दवा, सब्जी और दूध की दुकानें खुलेंगी तथा रविवार के दिन पूरे बाजार को नगर पालिका द्वारा सेनेटाइज कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जब एक पटरी दुकानें खुलेंगी जब दूसरी पटरी की दुकानों के सामने पार्किंग बनाया जाय। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने गोला बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। सभी दुकानें प्रातः 10ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक खुलेंगी (केवल सब्जी, दूध और दवा की दुकानो को छोड़कर)। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी सहित व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि/सदस्य उपस्थित रहे। ---ःः--जि0सू0का0ःःआजमगढ़-23/06/2020--ःःः--- x
Blogger Comment
Facebook Comment