.

.
.

स्वास्थ्य केन्द्रों एवं भीड़ वाले कार्यालयों में कोविड केयर हेल्प डेस्क बनाएं- डीएम

थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनेटाइज कराने के साथ ही आगन्तुकों का रजिस्टर में नाम व पता दर्ज करें- डीएम

आजमगढ़ 29 जून-- शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ऐसे कार्यालयों में जहाॅ आम जनता का आवागमन ज्यादा हो, वहाॅ पर कोविड केयर हेल्प डेस्क बनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयों में कोविड केयर हेल्प डेस्क बनाकर उन पर कर्मचारियों ड्यूटी लगायें एवं कोविड केयर हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर उपलब्ध करायें, जिससे कि आगन्तुकों को थर्मल स्कैनिंग व हाथों को सेनेटाइज कराया जा सके। इसी के साथ ही साथ आगन्तुकों का रजिस्टर में नाम व पता दर्ज करें। जिलाधिकारी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया एवं कोरोना से संबंधित लगे हुए पोस्टर ‘‘कोरोना से बचना है आसान, इन सब बातों का रखें ध्यान’’ का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि कोविड केयर हेल्प डेस्क के खोलने की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment