एक सिपाही के दिल्ली से आये प्रवासी भाई से रौनापार थाने में भी कोरोना संक्रमण फैला गया
आजमगढ़ : जिले में प्रवासियों के आने से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें अब पुलिसकर्मी भी चपेट में आने लगे हैं। एक सिपाही का दिल्ली से आया प्रवासी भाई रौनापार थाने में भी कोरोना संक्रमण फैला गया। शनिवार की रात में आई कोरोना पाजिटिव की छह रिपोर्ट में रौनापार थाने का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। रौनापार थाने के डायल 112 पुलिस वाहन पर बलिया जिले के रसड़ा निवासी एक सिपाही तैनात है । उसका भाई दिल्ली में रहता था। दिल्ली से ट्रक से चल कर उसका भाई 11 मई को रौनापार थाने से पहले जीयनपुर बाजार में पहुंचा था।फोन पर सूचना मिलने पर सिपाही अपने भाई को लेकर घर पहुंचाने गया था । भाई को घर पहुंचा कर सिपाही 14 मई को रौनापार थाने पर पहुंचा था। इस बीच 17 मई को सिपाही का भाई घर पर कोरोना पाजिटिव निकल गया। इधर सूचना मिलते ही 17 मई की रात में ही कोरोना पाजिटिव के भाई रौनापार थाने के डायल 112 पुलिस वाहन पर तैनात रसड़ा निवासी सिपाही और उसके साथ रहने वाले पांच अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया था । कुछ का सैंपल 18 मई को तो कुछ का सैंपल 19 मई को गोरखपुर भेजा गया था। इसमें से शनिवार की रात में थाने के एक 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। जबकि बलिया के रसड़ा निवासी कोरोना संक्रमित के सिपाही भाई की रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है। डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टबेल की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर रविवार को दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम थाने पर पहुंची। हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.देवानंद यादव ने बताया कि 17 मई को ही डायल 112 पुलिस वाहन पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को शेल्टर होम पर क्वांरटीन कर दिया गया था। इसी दिन थाने को सील भी कर दिया गया था। शनिवार को एक हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रविवार को ही चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ एक सिपाही की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इसी के साथ थाने पर पुन: एसओ सहित 60 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment