.

आजमगढ़ : जिला अस्पताल के डॉक्टर सहित 15 और कोरोना संक्रमित हुए, अब 55 हुई संख्या

ज्यादातर संक्रमित मुंबई और दिल्ली से आये हैं, जिले में अब 44 सक्रिय मरीज हो गए हैं  

मंडलीय जिला अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन भी कोरोना संक्रमित पाए गए

आजमगढ़ : जनपद में मंगलवार एक बार और कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया। एक साथ फिर 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।  इसके साथ जनपद में पहली बार किसी चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंडलीय जिला अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद कंटेंमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक जनपद में 55 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 44 सक्रिय हैं। चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में अफरातफरी की स्थिति रही। चिकित्सालय प्रशासन ने मरीजों को नीचे से ऊपर शिफ्ट किए जाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। हालांकि इसे लेकर अस्पताल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। उधर, नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लालगंज के कंटेनमेंट जोन घोषित जियापुर दक्षिणी के चार, बीबीपुर तरवां, पवनी कला मेंहनगर, सिंहपुर सरैया मेंहनगर, पकड़ीकला तरवां, अंजान शहीद फूलपुर, खंडारा माहुल फूलपुर ,हैबतपुर डुभांव तरवां, अवनी पकड़ी पल्हना, मेहराकला लालगंज और शहरी बंधा देवगांव लालगंज के एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से अधिकतर मुंबई और दिल्ली से आने वाले शामिल हैं। उधर,संबंधित संक्रमित मरीजों के गांवों को आइसोलेट करने के साथ ही स्वजनों व संपर्क में आए लोगों की केस हिस्ट्री की तलाश तेज हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment