संस्थान ने पूर्व में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन कराते हुए वितरित किया राशन
आजमगढ़ 27अप्रैल : जनपद का प्रतिष्ठित विद्यालय ज्योति निकेतन स्कूल ने अनुशासित ढंग से और लॉकडाउन का पालन करते हुए संगठन मुखिया फादर प्रकाश दास की देखरेख में जरूरतमंदों में 200 राशन के थैले वितरित किया। इसके पूर्व विद्यालय के आसपास स्वच्छता के योद्धा सी.पी.यादव और गुलाब चौरसिया, नंदकिशोर यादव द्वारा सैनिटाइज़र का छिड़काव भी किया गया। राशन वितरण के लिए संस्था के वरिष्ठ अध्यापक एस.पी. तिवारी और वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने एक दिन पहले ही पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया था। सोमवार को इनके बीच सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन कराते हुए राशन का वितरण किया गया। सभी को लाइन में 02 मीटर की दूरी पर रखा गया और केवल उन्हें ही राशन दिया गया जो मास्क,अंगोछा,चुनरी आदि से मुंह और नाक बांध कर आए थे। स्कूल द्वारा वितरित राशन किट में चावल,आटा,दाल,आलू,तेल,साबुन, हल्दी,मसाला ,नमक आदि सामग्री थी। इस अवसर पर समाजसेवी अरविन्द चित्रांश ने कहा कि इंसान को अलार्म नहीं,उसकी जिम्मेदारियाँ उठाती है,ऐसा जीवन जो किसी पहचान या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते, वो अनुशासन और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं, ऐसे हैं आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय ज्योति निकेतन स्कूल के फादर प्रकाश दास ने जिस तन्मयता और भावना से यह नेक कार्य किया है वो बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर पर वरिष्ठ अध्यापक एस.पी. तिवारी, सिस्टर्स, पुरुष स्टाफ और अरविंद चित्रांश के साथ नंदकिशोर यादव नंदू ,सत्यपाल,काजल, कवि आदि उपस्थित रह कर सहयोग किये।
Blogger Comment
Facebook Comment