.

बाहर से आ रहे लोगों पर रखें सतर्क दृष्टि, उनका परीक्षण,सैंपलिग एवं आइसोलेशन जरूरी -डीएम

अन्य प्रदेशों में प्रवास कर रहे जिले के दिहाड़ी मजदूरों, व्यक्तियों के आने की संभावना है 

आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं कोविड-19 बीमारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के बाहर जैसे दिल्ली एनसीआर, मुंबई और अन्य प्रांतों एवं प्रदेश के अंदर के नोएडा, गाजियाबाद व अन्य स्थानों से आए एवं आ रहे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार उनका होम या संस्थागत क्वारंटाइन, सैंपलिग एवं आइसोलेशन कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में अन्य प्रदेशों में प्रवास कर रहे जिले के दिहाड़ी मजदूरों, व्यक्तियों, जिनके द्वारा क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्हें भी जिले में लाया जाना है। अभी भी बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होंगे, जो कुछ दिनों पूर्व अन्य जिलों, प्रांतों, विदेशों से शीघ्र ही जिले में आए हों अथवा आ रहे हों और उनका चिकित्सा विभाग के मानकों के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना वायरस के संदर्भ में चिकित्सकीय प्रोटोकाल की कार्रवाई न हुई हो। सीएमओ को निर्देश दिए कि बाहर से आए या आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाल की कार्रवाई अनिवार्य रुप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment