धमाके से लोग सहम गए थे, आंशिक रूप से झुलसा मजदूर प्राथमिक उपचार के बाद घर गया
आजमगढ़ : कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार की दोपहर को वेल्डिंग कार्य के दौरान कार्बाइड सिलिडर तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज इनती तेज थी कि इलाकाई दुकानदार, फरियादी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग भागकर मौके पर पहुंचे। भगवान का शुक्र रहा कि एक मजदूर ही आंशिक रूप से झुलसा था । कलक्ट्रेट परिसर के नीचे स्थित पार्क कैंपस में रेलिग के साथ पुराने फर्नीचर आदि के वेल्डिग का काम चल रहा है। बुधवार की दोपहर को लगभग बारह बजे कलक्ट्रेट परिसर में फरियादियों, अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी थी। उसी दौरान इतना तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। इस धमाके से लोग सहम गए। धमाके की आवाज सुनकर बगल में स्थित एसपी ऑफिस से पुलिसकर्मी के साथ ही फरियादी व अधिवक्ता और कर्मचारी भी भाग कर मौके पर पहुंच गए। हालांकि, मौके की स्थिति जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहां वेल्डिग का काम कर रहे एक अन्य कारीगर का कहना है कि कार्बाइड सिलेंडर को उल्टा रखने के चलते यह घटना घटित हुई। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिलिडर जर्जर होने के चलते फटा है। विस्फोट की भनक लगते ही ठेकेदार मौके से भाग निकला। हालांकि, जान-माल का नुकसान न होने से अधिकारी भी कुछ भी बोलने से बचते रहे। जख्मी मजदूर सल्लूरन शहर के डीएवी कांशी राम आवास कालोनी का निवासी है। कलक्ट्रेट के कर्मियों ने उसका एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराने के बाद घर पहुंचा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment