कोरोना वायरस पर सपा नेता पूर्व सांसद रमाकांत यादव का अजीबोगरीब बयान
कोरोना से सरकार सीएए एनआरसी पर हो रहे विरोध और तमाम मुददो से लोगों का ध्यान हटा रही है
आजमगढ: कोरोना वायरस का जहां एक तरफ पूरे देश भर में लोगों में भारी सतर्कता और खौफ है, वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव राजनीति करने से नहीं चूके । उन्होने कहा कि देश में कोरोना वायरस नहीं है बल्कि सरकार अन्य मुददो से ध्यान हटाने के लिए कोरोना का माहौल खड़ा कर रही है। जब कहा गया की पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है तो उन्होंने कहा पूरी दुनिया में होगा लेकिन भारत में कहीं भी कोरोना नहीं है। समाजवादी पार्टी कार्यालय बसपा छोड़ सपा में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पर पहुचे बलिहारी बाबू के स्वागत समारोह के बाद पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि कोराना एक छलावा है, उन्होने कहा कि सरकार द्वारा मुद्दों से ध्यान हटाने को कोरोना की अफवाह उडाई जा रही है । उन्होंने पीएम को झूठा भी बताया और कहा की एक तरफ कोरोना का भी दिखा कर लोगों को इकठ्ठा नहीं रहने को कहा जा रहा है वही अयोध्या में 10 लाख लोगों को जुटाने का एलान किया जा रहा है। कोरोना भाजपा का एक छलावा है ताकि सीएए व एनआरसी पर हो रहे धरने और देश के तमाम मुददो से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। उन्होने कहा कि देश में कोई कोरोना का मामला नहीं है। उन्होने कहा कि देश में जितने भी मामले कोरोना के है उन्हे हमारे पास लाइये हम गले लगाने के लिए तैयार है। वह एक इंच भी उससे दूर नहीं रहेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment