कोरोना वायरस का खौफ यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों पर दूसरे दिन साफ दिखाई दिया
आजमगढ़ : कोरोना वायरस का खौफ यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों पर दूसरे दिन साफ दिखाई दिया। जहाँ बहुत से परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों से गायब रहे वहीँ कुछ केंद्रों पर जो परीक्षक मूल्यांकन करने पहुंचे, उन्हें हाथ धुलवाकर कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया। कई केंद्रों पर तो शिक्षकों ने अपनी व्यवस्था से बाकायदा मास्क लगाकर कांपियां जांची।जिले में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर कोरोना के खौफ का असर देखने को मिल रहा है। डिप्टी परीक्षक और परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर मास्क लगाकर यूपी बोर्ड की कापियां जांचने पहुंचे। हालांकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर साबुन या हैंडवाश की व्यवस्था प्रिसिपल को करनी थी लेकिन पहले ही दिन पूरी व्यवस्था धड़ाम हो गई। कोरोना से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। दूसरे दिन कुछ केंद्रों को छोड़कर अन्य केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में शिक्षक अपनी व्यवस्था से मास्क लगाकर कापियां जांचने पहुंचे।
Blogger Comment
Facebook Comment