निशान यात्रा में जय श्री श्याम' का उद्घोष करते हुए भक्तों ने जम कर उड़ाया अबीर - गुलाल
आजमगढ़ : देर रात तक भजन गंगा में डुबकी लगाने के बाद भी चेहरे पर थकावट के भाव नहीं। सुबह उसी तरह से तरोताजा और चेहरे पर श्रद्धायुक्त उत्साह। मौका था श्री श्याम निशान यात्रा का। मारवाड़ी धर्मशाला में निशान पूजा के बाद वाहन पर श्याम प्रभु की झांकी संपत शर्मा के नेतृत्व में सजाई गई तथा शहर भ्रमण करते हुए आस्थावान खाटू धाम के लिए रवाना हो गए। सबसे आगे घोड़ा, हाथी और बैंडबाजा तथा उसके पीछे भगवान की झांकी जिस रास्ते से गुजर रही थी लोग दर्शन के लिए उमड़ रहे थे। झांकी दर्शन करने वालों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। लगभग सौ निशान के साथ महिलाएं, पुरुष और बच्चे अबीर-गुलाल उड़ाते जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। लोगों के चेहरे और शरीर को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आज ही होली है। मारवाड़ी धर्मशाला से शुरू हुई यात्रा में शामिल लोग 'शीश के दानी तीन बाणधारी, खाटू वाले श्याम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम' का उद्घोष करते पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातवरगंज होते हुए बिन्नानी गार्डेन पहुंचे। यहां एक बार फिर जयकारे के साथ जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए गए और कुछ देर के लिए निशान को वहां बने शिव मंदिर में रखने के बाद श्रद्धालु वाराणसी के लिए रवाना हो गए। भक्तों की यह टोली वहां मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर, सीकर होते हुए रिगस पहुंचने के बाद 18 किमी का पैदल सफर कर खाटू धाम पहुंचेगी जहां प्रभु के चरणों में निशान अर्पित करेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment