.

.
.

आजमगढ़ : पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भरण पोषण हेतु मिलेगी एक हजार की सहायता राशि

पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपना बैंक खाता विवरण दिए गए ईमेल और व्हाट्सएप्प नम्बरों पर भेजें 

आजमगढ़ 23 मार्च-- नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत रू0 1000 (रू0 एक हजार) एक मुश्त धनराशि जीविका एवं भरण पोषण हेतु वार्षिक/अर्द्धवार्षिक/त्रैमासिक/मासिक के रूप में जैसा कि केन्द्र/राज्य सरकार अथवा बोर्ड द्वारा विहित किया जाये, आर्थिक सहायता के रूप में देय होगा।उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील किया है कि अपना बैंक खाता आईएफएससी कोड श्रमिक पंजीयन कार्ड जो अद्यतन नवीनीकृत हो सहित कार्यालय के ईमेल आईडी apadarahat@gmail.com एवं शशिकान्त पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी व्हाट्सअप नम्बर 9015823798, सुरेश चन्द 9452633718, संदीप विश्वकर्मा 8604753914, अमरजीत राम 9795610767, सूरज वर्मा 9793847347 तथा श्रीमती प्रियंका तिवारी के व्हाट्सअप नम्बर 8546091985 पर बैंक विवरण यथा शीघ्र उपलब्ध करायें, जिससे दैवी आपदा राहत की धनराशि पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अन्तरित की जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment