सूचना पर मौके पर फूलपुर एसडीएम, सीओ और कोतवाल ने पंहुच कर जायजा लिया
फूलपुर: आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के बगल में एक लेखपालों का पुराना आश्रय स्थल था जिसमें लेखपाल लोगों का उठना बैठना होता था। वर्तमान में उक्त भवन काफी जर्जर हो गया था जिसके चलते उसे मंगलवार को तोड़ा जा रहा था कि अचानक भवन के हिस्से भरभरा कर गिरने लगे । जिसमें वहां काम कर रहे चार मजदूर गिरते हुए मलबे की चपेट में आ गये। मकान के अचानक धराशायी होने से खलबली मच गई और मलबे में दबे श्रमिकों को आसपास के लोगों ने आननफानन में बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताये गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर फूलपुर एसडीएम, सीओ और कोतवाल भी पहुंचे। घायलों में अशोक पुत्र राम पलट उम्र 50 ग्राम सभा गोबराहा, पंकज पुत्र हीरालाल उम्र 48 ग्राम सभा बारीडीह और जितेंद्र उम्र 42 ग्राम सभा जारीडीह है। मृतक राजेश पुत्र मोती 45 वर्ष निवासी खेतासराय खुदौली चार बच्चो का पिता था। वह बक्सपुर में अपनी ससुराल में रहता था।
Blogger Comment
Facebook Comment