.

.
.

आजमगढ़ : पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

लगातार कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद केंद्र सरकार उसका लाभ आम जनता को नहीं दे रही है- प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष 

आजमगढ़ : डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद केंद्र सरकार उसका लाभ आम जनता को नहीं दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर भारी कर लगाकर उत्पादन शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस में बढ़ोत्तरी से सबसे बड़ा नुकसान आम लोगों, किसानों व ट्रांसपोर्टरों को होगा। वहीं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि व तूफान के कारण किसानों की आपदा में मृत्यु भी हो गई है। ऐसे में किसानों को फसलों का उचित मुआवजा अतिशीघ्र दी जाए। मांगे पूरी न होने पर कांग्रेस जनांदोलन के लिए बाध्य होगी। इसमें चंद्रपाल यादव, बेलाल अहमद, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, दिनेश यादव, पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय, सुरेंद्र सिंह, मुकेश राय, पुनीत राय, विवेक राय, वीरेंद्र त्रिपाठी, संतोष कुमार, नजम शमीम, रविशंकर पांडेय, अंशू राय, निर्मला भारती, शीला भारती, राजाराम यादव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment