.

.
.

मण्डलायुक्त ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध फर्जी भुगतान की शिकायत पर जाॅंच समिति गठित किया

मऊ जनपद के दोहरीघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बहरामपुर बनकटा में विभिन्न कार्यों में धन के दुरूपयोग की मिली थी शिकायत 

पूर्व में जिलाधिकारी मऊ और पूर्व सांसद हरिनरायन राजभर से भी शिकायत हुई थी पर कुछ हो न सका था 

आज़मगढ़ 17 मार्च -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने जनपद में विकास खण्ड दोहरीघाट अन्तर्गत ग्राम बहरामपुर बनकटा में मनरेगा कार्यों, शौचालय, नाली, खड़ंजा निर्माण, स्ट्रीट लाइट स्थापना आदि में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं एडीओ पंचायत द्वारा फर्जी भुगतान करने एवं शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर जाॅंच हेतु मण्डल स्तर पर दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो प्रकरण के सम्बन्ध में विधिवत् जाॅंच कर एक सप्ताह में अपनी संयुक्त जाॅंच आख्या उपलब्ध करायेंगे। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी को गत दिवस उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देतेहुए अवगत कराया कि उनकी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा, शौचालय, नाली, खड़न्जा एवं स्ट्रीट लाइट के फर्जी भुगतान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी मऊ को प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिस पर एडीओ पंचायत द्वारा शौचालय की जाॅंच की गयी परन्तु ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अब तक कोई कार्यवाही हुई। उक्त प्रार्थना पत्र द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि घोसी के पूर्व सांसद हरिनरायन राजभर से भी मामले की शिकायत की गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी मऊ द्वारा कार्यवाही का आदेश दिया गया, किन्तु आदेश के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा ए0डी0ओ0 पंचायत द्वारा बहुत सारे घोटाले किये गये हैं। शिकायतकर्ता द्वारा अपने कथन के समर्थन में कतिपय साक्ष्य भी उपलब्ध कराये गये थे।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि शिकायर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखो से अवलोकन से प्रथम दृष्टया शासकीय धन के दुरुपयोग का प्रकरण प्रतीत होता है, जिसकी सम्यक जाॅंच कराया जाना उचित प्रतीत होता है। उन्होनंे मामले की जाॅच हेतु संयुक्त विकास आयुक्त एवं टीएसी (प्राविधिक परीक्षक, ग्राम्य विकास) की संयुक्त टीम का गठन करते हुए निर्देश दिया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जाॅंच कर अपनी संयुक्त आख्या स्पष्ट संस्तुति सहित एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment