चिकित्सक अपनी योग्यता को मानवता की सेवा में लगा ही रहे हैं ,मजबूर लोगों की आर्थिक मदद कर सकें तो और बेहतर - डाॅ ए के मिश्र
आजमगढ़ : चिकित्सक का एक ही धर्म होता है सेवा का , आज पूरे देश में एक खतरनाक वायरस की वजह से लाक डाउन की परिस्थिति बनी हुई है , ऐसे में हम अपनी योग्यता को मानवता की सेवा में जितना लगा सकते हैं वो तो लगा ही रहे हैं साथ में यदि हम सभी जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन के माध्यम से उन मजबूर लोगों को कुछ आर्थिक मदद भी दे सकें तो और बेहतर होगा । उक्त भावनाओं को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ ए के मिश्र ने कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के समस्त प्रांतीय चिकित्सक संवर्ग एवं जनपद के आईएमए सदस्यों से व्यक्त की उन्होंने साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अपने सभी संवर्ग के सदस्यों का आह्वान करते हुए देश पर छायी इस विपदा के समय आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि उक्त आपदा प्रबंधन से इकट्ठा हुई धनराशि जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सरकार द्वारा उन वंचित लोगों तक पहुंचाई जायेगी जो इस कठिन वक्त में देश सेवा हेतु अपना रोजगार बंद करके खुद को घर में सीमित किए हुए हैं । सीएमओ ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि प्रांतीय चिकित्सक संघ एवं आईएमए के पदाधिकारियों से आज ही वार्ता हुई है और उन्होंने हर संभव आर्थिक मदद का आश्वासन भी इस पुनीत कार्य हेतु देने का वादा किया है , इसी तरह की उम्मीद डाॅ मिश्र ने अपने अन्य स्वास्थ विभाग से जुड़े संवर्ग के संगठनों से भी की और कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि उन जरुरतमंद लोगों तक हम हर तरीके की आवश्यक आवश्यकता पहुँचाए जिससे की किसी भी घर में कोई भूखा या पैसे के अभाव में बिमार ना होने पाए ।
Blogger Comment
Facebook Comment