बिलरियागंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ मसीरपुर गांव के समीप हुई घटना , पुलिस मामले को संदिग्ध मान जांच में जुटी
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ मसीरपुर गांव के समीप बुधवार की शाम को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचे से भयभीत कर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने 3.86 लाख रुपये लूट लिये। खाकी की सख्ती के बाद शांत पड़े बदमाशों के पलटवार से लोग फिर से भयभीत हो उठे हैं। एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर के साथ ही बिलरियागंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। महराजगंज थाना क्षेत्र के सहदेवगंज गांव निवासी हरिकेश यादव पुत्र घन्नू यादव इलाहाबाद बैंक का बैंक मित्र है, उसकी सहदेवगंज बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र हैं। बुधवार की शाम को लगभग साढ़े तीन बजे हरिकेश बिलरियागंज स्थित पेट्रोल पंप से होकर बाइक द्वारा अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में वे तेंदुआ मसीरपुर पुलिया के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और हरिकेश के बाइक में धक्का मार दिया। जिससे हरिकेश बाइक से नीचे गिर पड़े। तत्पश्चात बदमाशों ने हरिकेश के पास बैग में रखा 3 लाख 86 हजार रुपये लूट कर भाग गए। लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। वैसे पुलिस मामले को संदिग्ध भी मान कर जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश के साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के द्वारा हुई लेनदेन की भी पूछताछ में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment