आवश्यक सामग्री की दुकानों के आगे एक मीटर की दूरी पर बने गोलों में ही खड़े होंगे ग्राहक
आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रो०त्रिवेणी सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र आज़मगढ़ के प्रमुख मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानों, सब्जी भाजी की प्रमुख दुकानों के मुख्य काउंटर से 01 मीटर की दूरी पर "गोला" व प्रत्येक गोले से 01 ही मीटर की दूरी पर अन्य गोले बनवाए गए और उसी गोले में ही खरीददार व्यक्ति खड़ा होगा और सामान खरीदकर वापस जाएगा। ताकि कोरोना वायरस से बचाव हेतु डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment