एक पिस्टल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व तीन ज़िंदा कारतूस बरामद
आजमगढ़ : तरवां पुलिस को वाहन चेकिग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस पर फायर कर भाग रहे अंतरजनदीय लुटेरा पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फोर्स के साथ गुरुवार को तरवां क्षेत्र के डुभाव पुलिया पर चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन रुकने की बजाए वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार राहुल सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी भाला बुजुर्ग थाना बहरिया गाजीपुर बताया गया है। आरोपित आजमगढ़ व गाजीपुर में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था उसके ऊपर कई मामले दर्ज रहे हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ गोपाल सिंह, कांस्टेबल दीपू शर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह, हिमांशु सिंह थे।
Blogger Comment
Facebook Comment