आजमगढ़ : सरायमीर पुलिस ने बुधवार की रात पूनापोखर गांव के समीप से चेकिग के दौरान बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पकड़े गए वाहन चोर के निशानदेही पर चोरी की छह बाइक व तमंचा बरामद किया। सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार की रात को लगभग 11 बजे पूनापोखर गांव के पास वाहनों की चेकिग कर रहे थे। चेकिग के दौरान एक बाइक से वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को आते देख पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख वाहन चोर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पकड़े गए वाहन चोर के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद किया। उसके निशानदेही पर चोरी की छह बाइक भी मिली। पकड़ा गया वाहन चोर फैसल ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय का निवासी है। पुलिस ने बताया कि फरार वाहन चोरो में अंशदीप सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज, रुमान ग्राम नंदाव थाना सरायमीर के निवासी हैं। सरायमीर इंस्पेक्टर ने कहा कि गिरफ्तार वाहन चोर फैसल इसके पूर्व भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। वह इसी वर्ष 1 जनवरी को जेल से छूट कर आया और फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने लगा। पूछताछ में फैसल ने बताया कि वे मास्टर चाभी से वाहनों का लाक खोलकर चुरा लेते हैं और चोरी के वाहन आठ से दस हजार रुपये में बेच देते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment